नये साल को लेकर असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर रखी जायेगी नजर : डीएम
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर कंबल एवं अलाव की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
बक्सर. डीएम साहिला की अध्यक्षता में नव वर्ष 2026 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए व ठंड को लेकर आवश्यक तैयारियों के संबंध में समाहरणालय परिसर के सभाकक्ष में बुधवार को बैठक की गयी. बैठक में वर्तमान समय में ठंड मौसम के मद्देनजर सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय बक्सर एवं जिला आपदा प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने के साथ प्रमुख चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर कंबल एवं अलाव की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रातंर्गत अवस्थित रैन बसेरों का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निदेश दिया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर बिजली, पेयजल, बेडशीट, जीवन रक्षक दवा एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. नये साल पर असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर विशेष रखा जायेगा निगरानी : विभिन्न स्थलों एवं धार्मिक स्थल पर 2025 की विदाई एवं नव वर्ष का आगमन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. उक्त अवसर पर असामाजिक/उपद्रवी तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के साथ गहन जांच अभियान चलाने के संबंध में सभी थानाध्यक्ष, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात विशेष जांच अभियान चलाने हेतु निदेश दिया गया. नूतन वर्ष के दिन बाइकर्स गैंग द्वारा भी बेतरतीब तरीके से वाहनों का संचालन किया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता है. ऐसे बाइकर्स पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि 31 दिसम्बर से एक जनवरी तक सघन वाहन जांच अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे. नूतन वर्ष पर गंगा तटीय क्षेत्रों पर रखा जायेगा विशेष निगरानी : अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि नूतन वर्ष के अवसर पर गंगा के तटीय क्षेत्रों एवं गंगा नदी के दूसरी तरफ भी पिकनिक मनाने के लिए नावों/स्टीमर के माध्यम से अधिक संख्या में लोग जाते है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गैर निबंधित नावों के परिचालन पर रोक लगाते हुए ओवर लोडेड नावों के परिचालन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. नूतन वर्ष के दिन एवं उसके पूर्व संध्या पर नशीले पेय पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग करने की भी शिकायतें प्राप्त होती है, जिसके कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस संबंध में अधीक्षक, मद्य निषेध/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा अनुमण्डल पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमरांव को निदेश दिया गया कि सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट एवं अन्य संदिग्ध स्थलों पर जांच अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में पुलिस अधीक्षक बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
