वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने निकाला जागरूकता रैली

यह रैली सड़क दुर्घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि को रोकने और आम लोगों को सुरक्षित यातायात के महत्व से अवगत कराने के लिए निकाली गयी.

By AMLESH PRASAD | January 5, 2026 10:35 PM

बक्सर. वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली सड़क दुर्घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि को रोकने और आम लोगों को सुरक्षित यातायात के महत्व से अवगत कराने के लिए निकाली गयी. कार्यक्रम के तीसरे दिन जिला मुख्यालय में पुलिस चौकी से शुरू होकर अंबेडकर चौक होते हुए समाहरणालय परिसर तक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारी व जवान बड़ी संख्या में शामिल हुए. रैली का संयुक्त रूप से नेतृत्व एमवीआइ संदीप कुमार, ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार ने किया.इस अवसर पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी हाथों में बैनर, पोस्टर और स्लोगन लिए हुए सड़क सुरक्षा का संदेश देते नजर आए. रैली के दौरान हेलमेट पहनना जरूरी है, शराब पीकर वाहन न चलाएं, ओवर स्पीडिंग से बचें और यातायात नियमों का पालन करें जैसे नारों के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक किया गया, एमवीआइ संदीप कुमार ने बताया कि इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में हो रही लगातार बढ़ोतरी पर रोक लगाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग बनाना है. उन्होंने कहा कि अक्सर लोग छोटी-छोटी लापरवाही के कारण गंभीर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं, जिसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है. इसलिए सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. रैली के दौरान मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि हेलमेट केवल चालान से बचने का साधन नहीं है, बल्कि यह दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षक कवच का काम करता है. इसके अलावा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की भी सलाह दी गयी. ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल चालक के लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आयेगी, बल्कि सड़क पर व्यवस्था भी बेहतर होगी. रैली के माध्यम से आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित करते हुए सड़क सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया गया. लोगों से यह अपील की गई कि वे जिम्मेदार नागरिक बनें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें. एसआइ आकांक्षा यादव, शालीन कुमारी, स्वाति कुमारी, नेहा कुमारी,चंदन कुमार, गौतम कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है