buxar news : सीआरपीएफ परिवार ने साथी की मौत पर परिजन को दी आर्थिक मदद

buxar news : सीआरपीएफ परिवार ने एक अत्यंत भावपूर्ण और सराहनीय कार्य करते हुए अपने साथी राजेश चौबे की मौत पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है

By SHAILESH KUMAR | September 7, 2025 10:13 PM

बक्सर. जिले के सीआरपीएफ परिवार ने एक अत्यंत भावपूर्ण और सराहनीय कार्य करते हुए अपने साथी राजेश चौबे की मौत पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है. राजेश चौबे गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इससे न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे सीआरपीएफ परिवार और बक्सर जिले को गहरा आघात पहुंचा है. इस दुखद घटना के बाद बक्सर जिले में कार्यरत सभी सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों ने मिलकर शहीद के परिवार की मदद करने का निर्णय लिया. उन्होंने आपसी सहयोग से एक लाख रुपये की सहायता राशि एकत्रित की. इस पहल का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार (2 I/C) और डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार यादव ने किया. यह राशि सीआरपीएफ परिवार के उन सदस्यों द्वारा पीड़ित के घर जाकर सम्मानपूर्वक भेंट की गयी, जो वर्तमान में छुट्टी पर अपने घर आये हुए हैं. मौके पर लाल साहब सिंह, अनिल कुमार सिंह, रंजन राय, मनोज पांडे, राजू कुमार सिंह, रविंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, अभिषेक कुमार, तेजनारायण उपाध्याय, सतेंद्र कुमार, अशोक कुमार के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे. सभी जवानों ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें यह आश्वासन दिया कि सीआरपीएफ परिवार हमेशा उनके साथ है. यह राशि सीआरपीएफ परिवार के सदस्यों द्वारा स्वेच्छा से एकत्रित की गयी थी, जो पीड़ित परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदना और एकजुटता को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है