Buxar News: बोलो प्यारे… जय बजरंगी के जयघोष से गूंजा शहर

प्रखंड के सरेंजा गांव स्थित शिवमंदिर पोखरा हनुमान मंदिर के प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महावीरी झंडा पूजा कमिटी के तत्वावधान में शनिवार को विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 12, 2025 9:53 PM

चौसा.

प्रखंड के सरेंजा गांव स्थित शिवमंदिर पोखरा हनुमान मंदिर के प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महावीरी झंडा पूजा कमिटी के तत्वावधान में शनिवार को विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पहले कमेटी के अध्यक्ष चुनमुन यादव के नेतृत्व में महावीरी झंडा का विशाल अखाड़ा जुलूस निकाली गयी और नगर भ्रमण किया गया इस दौरान जूलुस में शामिल सैकड़ों लोगों के द्वारा लगाये गए बोलो प्यारे जय बजरंगी के नारों से पुरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. इसके बाद शिवमंदिर पोखरा फिल्ड स्थित हनुमान मंदिर के पास आयोजित मेले का लोगों ने जमकर लूत्फ उठाया. हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में बक्सर जिले के अलावे आरा, पटना, कैमूर, पश्चिम चंपारण समेत महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी के गाजीपुर, चंदौली, मुगलसराय, नारस, बलिया, मऊ आदि जिलों के विभिन्न प्रसिद्ध अखाड़ों के दर्जनों नामचीन पहलवान शिरकत कर एक दुसरे को अपनी-अपनी कलाबाजी से पछाड़ कर घोषित इनामी राशि प्राप्त किये. नामचीन पहलवानों पर कमेटी की तरफ से एक हजार से दस हजार तक का इनाम रखा गया और पटकनी दे दर्जनों पहलान पुरस्कार हासिल किये. उक्त दंगल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका आनंद पहलवान ने निभायी. प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों को कमिटी के द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया. इस दौरान राकेश लाल, संजय यादव, पंकज राय, घनश्याम यादव समेत हजारों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है