मकर संक्रांति पर आज गंगा स्नान को होगी स्नानार्थियों की भीड़
मकर संक्रांति का पावन स्नान गुरुवार को होगा. इस अवसर पर श्रद्धालु यहां के उतरायणी गंगा में डुबकी लगायेंगे तथा भगवान सूर्य की पूजा आदि के साथ दान कर चूड़ा-दही का स्वाद चखेंगे.
बक्सर. मकर संक्रांति का पावन स्नान गुरुवार को होगा. इस अवसर पर श्रद्धालु यहां के उतरायणी गंगा में डुबकी लगायेंगे तथा भगवान सूर्य की पूजा आदि के साथ दान कर चूड़ा-दही का स्वाद चखेंगे. इसके लिए श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार से ही पहुंचने लगा. ट्रेनों से लेकर बड़े व छोटे वाहनों से स्नानार्थी देर रात तक आते रहे. जिससे शहर में चहल-पहल बढ़ गई थी. इस क्रम में उनके द्वारा तिलकुट व पूजा-पाठ के सामानों की खरीदारी भी की गई. खरीदारी बढ़ने से दुकानदारों की भी चांदी कटी. आचार्यों के मुताबिक भगवान सूर्य को धनु राशि से मकर राशि में परिवर्तन करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. धनु से मकर में राशि परिवर्तन के कारण ही इस पर्व को मकर संक्रांति कहा जाता है. भगवान सूर्य का सकंगमण बुधवार की रात 9.19 बजे हुआ. जिसके चलते यह पर्व 15 जनवरी को मनाना श्रेयस्कर है. उनका कहना था कि संक्रमण काल से साठ घटी बाद तक संक्रांति का पुण्य काल माना जाता है. सो गुरुवार को अपराह्न 1 बजे तक स्नान, दान व पूजन करना फलदायी है. हालांकि गंगा स्नान का सिलसिला बुधवार को भी चला. षटतिला एकादशी को लेकर श्रद्धालुओं ने स्नान किया और पूजन-अर्चन के साथ दान-पुण्य किए. इसको लेकर गंगा घाटों से लेकर मंदिरों में भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
