buxar news : सिंगल यूज पॉलीथिन पर नहीं लग पा रही रोक, पर्यावरण को पहुंच रहा नुकसान

buxar news : जिम्मेदारों की अनदेखी से बाजारों में पॉलीथिन का खुलेआम हो रहा इस्तेमाल

By SHAILESH KUMAR | July 8, 2025 10:20 PM
an image

बक्सर. सिंगल यूज पॉलीथिन पर एक जुलाई 2022 से ही पूरी तरह प्रतिबंध लगने के बावजूद न केवल जिला मुख्यालय बल्कि जिले के अन्य क्षेत्रों में धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है.

पॉलीथिन से बढ़ रहा प्रदूषण, बिगड़ रही सेहत

थैला साथ लेकर चलने की डालनी होगी आदत

पूर्व में जब लोग खरीदारी करने के लिए बाजार जाते थे तो अपने साथ कपड़े का थैला लेकर जाते थे. लेकिन पॉलीथिन बैग के उपयोग ने लोगों की पहले की आदतों को गौण कर दिया है. अब दुकानदारों की पॉलीथिन बैग में सामानों को बेचने की आदतें पूरी तरह लोगों पर हावी है. बंद होने के बाद एक बार फिर पॉलीथिन बैग से बाजार पट गया है. लोगों को पूर्व की भांति कपड़े के थैले लेकर चलने की आदत डालनी होगी. इससे इंसानों के जीवन पर मंडरा रहा खतरा से बचाव होगा. इससे लोग सेहतमंद रहने के साथ ही कचरे की समस्या गंभीर नहीं हो पायेगी. पॉलीथिन का असर पर्यावरण पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. हवा जहरीली होती जा रही है. इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि यदि दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. जांच अभियान चलाया जायेगा. पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ ही नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही आम लोगों को भी पर्यावरण की सुरक्षा में अपनी सहभागिता निभानी होगी. बाजार में खरीदारी के लिए घर से कपड़े का थैला लेकर जरूर निकलें. इससे पर्यावरण पर मंडरा रहे खतरे से बचा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest बक्सर न्यूज़ (Buxar News) in Hindi

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version