Buxar News: हत्या के मामले में किया सरेंडर, पूर्व रंजिश में की थी हत्या
राजपुर थाना कांड संख्या 194/ 2024 में अभियुक्त सोनू कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बुधवार को सरेंडर कर दिया
बक्सर कोर्ट. राजपुर थाना कांड संख्या 194/ 2024 में अभियुक्त सोनू कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बुधवार को सरेंडर कर दिया जहां जमानत के आवेदन को सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने खारिज करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया. बताते चले कि 23.6.2024 को राजपुर थाना के रामपुर गांव के रहने वाले जगदीश सिंह ने पुलिस को बताया कि था कि उसका पुत्र अजीत कुमार सिंह गांव के पोखर में मछली को दाना डालने के लिए गया हुआ था जब बहुत देर तक वह नहीं लौटा तो घर के लोग भागे-भागे पोखरा के पास पहुंचे जहां उसकी लाश पड़ी हुई थी जिसके सिर और कान से खून बह रहा था पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि गांव के ही कई लोगों के साथ उसकी रंजिश चल रही है तथा उसे मुकदमा उठाने की धमकी दी जा रही है जहां मुकदमा नहीं उठाने पर अभियुक्तों ने उसके पुत्र की हत्या किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
