Buxar News: मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित

नगर के अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में सोमवार को सीबीएसई की जारी रिजल्ट में बेहतर करने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 19, 2025 10:15 PM

बक्सर.

नगर के अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में सोमवार को सीबीएसई की जारी रिजल्ट में बेहतर करने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया. इन्हें विद्यालय प्रबंधन द्धारा सम्मान एसेंबली के दौरान दिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के रूप में एसेंबली में शामिल सफल बच्चों एवं उनके अभिभावकों द्धारा दीप प्रज्जलन एवं भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया. इसके बाद प्रार्थना सत्र का आयोजन किया गया. प्रार्थना सत्र के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अभिभावकों को डायरी, पेन एवं अंगवस्त्र एवं छात्रों को प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार ने छात्रों के हित के लिए आवश्यक गिफ्ट पैक दिया गया. ज्ञात हो कि सीबीएसई दसवीं की परीक्षा बेहतर अंक पाने वाले विद्यालय के 91.4 प्रतिशत अंक के साथ अनुराग कुमार चौबे, 93.2 प्रतिशत अंक के साथ हर्षित तिवारी, जनमेजय कुमार एवं 93.4 प्रतिशत अंक के साथ आलोक राज ने सफलता प्राप्त किया है. आगे सभी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य संवारने की बात कही है. इसको देखते हुए इंटर विज्ञान संकाय से शिक्षा ग्रहण करेंगे. वहीं कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए विद्यालय के नव नियुक्त प्रधानाध्यापक मनोरंजन कुमार ने बताया कि ईश्वर ने हम सबको बहुत कुछ दिया है. उसका शत प्रतिशत उपयोग कर हम सफलता की अग्रिम पंक्ति मे खड़ा होते है. समाज में दो लोग होते है. एक शासन करने वाला दूसरा सहने वाला होते है. जीवन के शुरू के 25 साल आप अपने माता-पिता, गुरूजन एवं बड़ो की बात मान लिजिए या सह लिजिए आप पूरी जींदगी शासन करेंगे. लेकन यदि आप शुरू के 25 साल अपने मन से चलेंंगे या अपने मन का करेंगे तो पूरे जीवन दूसरे के शासन में रहेंगे. मौके पर मीडिया प्रभारी ईश्वर चंद्र, परीक्षा प्रमुख विवेक राय, सत्येंद्र उपाध्याय समेत अन्य आचार्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है