Buxar News: एसटीएफ ने बिजली चोरी के खिलाफ की सख्त कार्रवाई
जिले के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल-डुमरांव के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रशाखा-चक्की में बिजली विभाग की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम ने बड़ी कार्रवाई की है
बक्सर.
जिले के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल-डुमरांव के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रशाखा-चक्की में बिजली विभाग की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ टीम ने बिजली चोरी की सूचना मिलने पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने बिजली चोरी के मामलों के साथ-साथ कम खपत वाले उपभोक्ताओं और स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बाइपास करने वाले उपभोक्ताओं पर भी कार्रवाई की. छापेमारी अभियान के दौरान स्थानीय प्रशासन का भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ. छापेमारी के दौरान संतोष कुमार पाठक पिता पशुपति पाठक पर कुल 3591 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया. जबकि पारसनाथ यादव, पिता- राजाराम यादव -पुर कुल 45,433 रुपये का जुर्माना, संतोष यादव, पिता- रामनारायण यादव पर कुल 31,352 रुपये का जुर्माना, राम सिंह, पिता- स्व कपिल सिंह पर कुल 108,997 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया. बिजली विभाग की एसटीएफ टीम ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी और अनधिकृत कनेक्शन के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे सभी उपभोक्ताओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं या बिजली चोरी में संलिप्त पाए जाते हैं. वही बिजली विभाग आम जनता से अपील करता है कि वे समय पर बिजली बिल का भुगतान करें और अनधिकृत कनेक्शन का उपयोग न करें. यदि किसी को बिजली चोरी या अनियमितता की जानकारी मिले तो तुरंत स्थानीय बिजली कार्यालय को सूचित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
