Buxar News: नगर थाने से समाहरणालय तक 50 स्ट्रीट लाइटें खराब

नगर की सड़कों को दुधिया रौशनी से रौशन करना खोखला साबित होते जा रहा है. नगर के कई वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 18, 2025 9:39 PM

बक्सर

. नगर की सड़कों को दुधिया रौशनी से रौशन करना खोखला साबित होते जा रहा है. नगर के कई वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है. जिसे अब तक नहीं बदला गया. शहर के नगर थाना से लेकर ज्यौति चौक तक तकरीबन 25 स्ट्रीट लाइट खराब है. यही हाल अंबेडकर चौक से लेकर समाहरणालय तक भी कुल 24 स्ट्रीट लाइट खराब है. हालांकि इन जगहों से हर रोज प्रशासनिक अधिकारियों की वाहन भी गुजरता है. मगर इन खराब स्ट्रीट लाइट पर किसी का ध्यान नहीं है. जबकि नगर के सदर एसडीएम के आवास से लेकर कटहिया पुल के रास्ते ज्योति प्रकाश चौक तक भी तकरीबन 12 स्ट्रीट लाइट खराब है. , श्मशान मोड़, रामरेखा घाट, किला मैदान समेत अन्य जगहों पर पर भी स्ट्रीट लाइट खराब है. जिसका मरम्मत नहीं हो पा रहा है. ऐसे में शाम होते ही इन जगहों पर अंधेरा पसर जाता है. यहीं हाल कोइरपुरवा, खलासी मुहल्ला, सोहनी पट्टी, सिविल लाइन, मल्लाह टोली, मेन रोड समेत अन्य जगहों का भी है. जहां कई लाइटों को खराब होने के कारण शाम में अंधेरा हो जाता है. उल्लेखनीय है कि पटना नगर विकास एवं आवास विभाग से एग्रीमेंट करायी इएसएसएल कंपनी ने शहर में स्ट्रीट लाइट लगायी है. शहर में करीब आठ हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगी हैं. मगर मरम्मत के अभाव में तकरीबन दो सो स्ट्रीट लाइट खराब हैं. हालांकि नगर परिषद में स्ट्रीट लाइट का काम करने वाले अमित कुमार का कहना है कि विभिन्न जगहों से मिली शिकायत के अनुसार 100 के आस-पास स्ट्रीट लाइट खराब है. जिसे शीघ्र ही मरम्मत कराया जायेगा. इधर अंबेडकर चौक से लेकर समाहरणालय रोड में शाम ढलते ही स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण अंधेरा पसर जाता है. अजय मानसिंहका ने कहा कि खराब स्ट्रीट लाइट को बनाने के लिए कई बार वार्ड पार्षद से गुहार लगाया गया. मगर वे सुनते ही नहीं है. वही गोपाल प्रसाद ने कहा कि आंबेडकर चौक से लेकर स्टेशन रोड में भी कई स्ट्रीट लाइट खराब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है