Buxar News: राजपुर के 166 बूथों पर होगा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य

प्रखंड मुख्यालय सभा कक्ष में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 28, 2025 5:48 PM

राजपुर. प्रखंड मुख्यालय सभा कक्ष में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. भूमि उप समाहर्ता शशि भूषण अपर निर्वाचन पदाधिकारी दीपंकर व बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने सभी बीएलओ को जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिहार में वर्ष 2003 के बाद 22 वर्षों के पश्चात यह विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है.जिसके लिए विधानसभा क्षेत्र के सभी 166 बूथों पर सभी बीएलओ घर-घर पहुंचकर यह कार्य करेंगे. आगामी 26 जुलाई से पहले सभी पंजीकृत मतदाताओं के घर पहुंचकर गणना पत्र देकर उनसे स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करायेंगे.इसके लिए तीन कैटेगरी बनायी गयी है.इसके अनुसार हर व्यक्ति बीएलओ को संबंधित आवश्यक कार्य उपलब्ध जरूर करायेंगे. जिससे स्पष्ट हो कि यहां रहने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक है. साथ ही प्रपत्र में यह भी इंगित किया जाएगा कि अगर वह व्यक्ति किसी कारणवश यहां नहीं रह रहा है तो उनका नाम इस मतदाता सूची से हटाया जायेगा. जो मतदाता घोषणा पत्र जमा नहीं करेंगे.उनका नाम मतदाता सूची से गायब हो जाएगा. यदि कोई मतदाता इस प्रक्रिया से छूट जाता है तो उसे दावा आपत्ति के माध्यम से ही वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करना होगा.यह लोगों के लिए कठिन साबित हो सकता है.सभी बीएलओ को निर्धारित फार्म में मतदाताओं से आवश्यक कागजात प्राप्त कर भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में निर्वाचन कर्मी अभय पाठक,ओमप्रकाश सिंह,अखिलेश राय ,अखिलेश सिंह,विद्यासागर सिंह के अलावा सभी बीएलओ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है