Buxar News: एसडीएम ने लगाया आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर
ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत निमेज गांव में बुधवार को एसडीएम के उपस्थिति में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.
डुमरांव
. ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत निमेज गांव में बुधवार को एसडीएम के उपस्थिति में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर ब्रह्मपुर प्रखंड के निमेज गांव में बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर का उद्देश्य सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर टोला हर परिवार हर सेवा के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के बीच जन्म प्रमाण पत्र और जॉब कार्ड, आवास योजना, पेंशन योजना आदि को विस्तृत रूप से जानकारी देना है. उन्होंने बताया कि योजना से वंचित लोगों को विशेष विकास शिविर के माध्यम से 22 योजनाओं के द्वारा लाभ दिया जाएगा. विशेष कर महिलाओं को उनके अधिकारों सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में जागरूक करना व सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाना है. इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके समुदाय और विकास कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान मौके पर आई महिलाओं की समस्याओं से भी एसडीएम अवगत हुए. विकास शिविर में आई महिलाएं एवं पुरुषों को उनके द्वारा सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है. विकास शिविर में आए लोगों को सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं से जो लोग अभी तक वंचित हैं उन्हें चिन्हित करके सभी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलायी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
