Buxar News: महादलित टोले में लगाया गया विशेष विकास शिविर

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित करने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 19, 2025 10:15 PM

सिमरी

. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित करने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. विकास शिविर डुमरी, बलिहार, पैगम्बरपुर, कठार, पडरी,गंगौली राजपुर कला, सहियार पंचायतों मे लगाया गया. महादलित वर्ग के लोगों को शिविर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली,उज्जवला योजना, आंगनबाड़ी, आधार कार्ड निर्माण, श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बास भूमि बंदोबस्ती, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. संचालित योजनाओं से वंचित परिवारों को चिन्हित कर योग्य लाभुक को योजनाओं से आच्छादित करने की पहल कर आवश्यक कदम उठाए गए. शिविर मे आवश्यक कागजी कार्रवाई की गई. महादलित वर्ग के एक भी परिवार योजनाओं से वंचित न रह जाए जिसको लेकर प्रत्येक पंचायतों मे शिविर लगाकर कर योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है.शिविर में मुखिया प्रेमसागर कुवंर, राजेश कुमार आवास प्रवेक्षक, प्रतिमा कुमारी विकास मित्र,रमेश कुमार राजस्व कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है