Buxar News: दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर कल से 15 मई तक

दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में पांच मई से 15 मई तक दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 4, 2025 9:44 PM

बक्सर . दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में पांच मई से 15 मई तक दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा. इन शिविरों का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान, प्रमाणन, स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हें सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना है. शिविर में बच्चों को यूडीआईडी (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) बनवाने की सुविधा, चिकित्सकीय परामर्श व आवश्यक प्रमाणन प्रदान किया जाएगा. साथ ही, बच्चों को सरकारी योजनाओं जैसे शिक्षा, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य सेवा, उपकरण वितरण आदि से जोड़ने की प्रक्रिया भी की जाएगी. जिला प्रशासन ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें ताकि उनके बच्चों को सरकारी सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है