Buxar News: सिमरी थानाध्यक्ष को एसपी ने किया सम्मानित
जिले भर के अच्छे व कर्मठ पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया
सिमरी
. सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय को एसपी शुभम आर्य ने प्रशस्तिपत्र देकर शनिवार को सम्मानित किया।मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले भर के अच्छे व कर्मठ पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया. एसपी ने इस मौके पर कहा की अपराध नियंत्रण पुलिस की प्रथम प्राथमिकता है. सभी थानाध्यक्ष को अपराध नियंत्रण को लेकर चौकन्ना रहना होगा. क्षेत्र में अनवरत वाहन जांच अभियान व पुलिस गस्ती होना चाहिए. बारात, तिलक अथवा अन्य किसी समारोह में हर्ष फायरिंग व असलहा का प्रदर्शन पर सभी थानाध्यक्ष पैनी नजर रखेगें. एसपी ने अप्रैल माह में सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया. सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय को भी अप्रैल माह में लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन व बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
