Buxar News: चौसा में 510 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुफ्फसिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के मित्रलोक कॉलोनी से 510 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 8, 2025 10:30 PM

चौसा

. मुफ्फसिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के मित्रलोक कॉलोनी से 510 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज चन्दन कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तारी की गई. गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर उपवन कुमार श्रीवास्तव उर्फ बदन श्रीवास्तव है, जो मूल रूप से धनसोई थाना क्षेत्र के गंगोई गांव का निवासी है. फ़िलहाल वह मित्रलोक कॉलोनी स्थित अशोक नगर में रह रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इससे पूर्व भी उपवन को करीब साढ़े चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था. उस समय उसे जेल भेजा गया था, और हाल ही में वह जमानत पर छूटकर बाहर आया था. इसके बावजूद उसने दोबारा तस्करी का रास्ता अपना लिया. पुलिस ने बताया कि उपवन के खिलाफ पहले से ही नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है ताकि तस्करी के पीछे के नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है