Buxar News: नगर के गोलंबर से लेकर बाइपास रोड तक लगे महाजाम में ट्रकों के साथ फंसे रहे छोटे वाहन

नगर के गोलंबर से सिंडिकेट होते हुए बाईपास रोड में वाहनों की लंबी लाइन रात 5 बजे ही लग गई

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 17, 2025 9:41 PM

बक्सर

. नगर के गोलंबर से सिंडिकेट होते हुए बाईपास रोड में वाहनों की लंबी लाइन रात 5 बजे ही लग गई. 5 बजे के बाद गोलंबर से नगर में वाहनों को संचालन काफी प्रभावित रहा. पांच बजे के बाद यातायात व्यवस्था काफी गंभीर हो गया. हालांकि नगर से होकर बालू व अन्य बड़े वाहनों के संचालन के कारण जाम की स्थिति कायम रही. बड़े वाहनों का लाइन पहले से ही नगर से गोलंबर की तरफ लगा था. वहीं इस बीच सुबह पांच बजे विद्यालयाें के वाहनों का संचालन शुरू होने के साथ ही जाम की स्थिति गंभीर हो गई. जिसके कारण गोलंबर से नगर में तथा नगर से गोलंबर की ओर जाने वाली वाहनों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके कारण नगर के मेंन रोड के साथ ही बाईपास रोड में जाम लग गया. जहां वाहनों का संचालन प्रभावित हो गया. जाम के कारण सुबह में ही आम से खास सभी प्रभावित रहे. विद्यालय के वाहन, एम्बुलेंस के साथ ही आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. गोलंबर पर राष्ट्रीय उच्च पथ होकर यूपी जाने वाले तथा जासो रोड से आकर यूपी जाने वाले वाहनों के कारण गोलंबर पर भी जाम की स्थिति कायम हो गई. ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ ही गोलंबर स्थित चौकी के जवान भी काफी मुस्तैद दिखे. वहीं गोलंबर से स्टेशन जाने वाले वाहनों एवं लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. जहां से नगर को जाम से मुक्ति दिलाने तथा आवागमन को सुचारू करने के लिए एनएच की ओर से आने वाली बड़े बहनों को रोक कर नगर के वाहनों को खाली कराने को ले जुट गए हैं. जिससे नगर में लोगों को अब आगमन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. जिससे नगर में लोगों को अब आगमन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.हालांकि इस दौरान विद्यालय के वाहनों के संचालन में समय को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आठ बजे के करीब सड़क खाली हुआ. जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है