Buxar News: आदिनाथ अखाड़ा में गुरुदेव भगवान श्रीनाथ बाबा की प्रतिमा का हुआ मस्तकाभिषेक

पांच दिवसीय अनुष्ठान एवं ओम नमः शिवाय मंत्र का अखंड संकीर्तन का समापन शनिवार को आदिनाथ अखाड़ा में किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 3, 2025 9:49 PM

बक्सर कोर्ट. पांच दिवसीय अनुष्ठान एवं ओम नमः शिवाय मंत्र का अखंड संकीर्तन का समापन शनिवार को आदिनाथ अखाड़ा में किया गया. आयोजन को लेकर सुबह से ही गुरुदेव भगवान श्री नाथ बाबा जी की प्रतिमा का सुंदर सजावट भक्तों द्वारा किया गया था.बैंड बाजा के साथ मंदिर का परिक्रमा धार्मिक गीतों के साथ होता रहा वही लगभग 10 बजे महामंडलेश्वर योगी श्री शीलनाथ जी महाराज के नेतृत्व में मस्तीकाभिषेक दूध ,दही, घी, चीनी, पंचामृत, शहद के अलावा, आम, बेल , गन्ना ,मौसमी, अनार के जूस से किया गया. इस बीच भक्तों द्वारा हर हर महादेव जय भोलेनाथ के नारे लगते रहे. दिन भर चले धार्मिक आयोजन में हवन, आरती आदि को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से संपन्न हुआ. दोपहर बाद भंडारा का आयोजन किया गया: बताते चले की श्री नर्वदेश्वर (चंद्रमलेश्वर महादेव) के 58 वे प्रतिष्ठा दिवस एवं गुरुदेव भगवान श्री नाथ बाबा के प्रथम प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय भव्य अनुष्ठान का आयोजन आदिनाथ अखाड़ा में किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है