buxar news : मोक्षधाम का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर बुडको के परियोजना निदेशक को शोकॉज
buxar news : नगर निकाय, विकास शाखा व लाइट एंड साउंड शो की डीएम ने की समीक्षा
buxar news : बक्सर. जिला पदाधिकारी बक्सर साहिला की अध्यक्षता में नगर निकाय, विकास शाखा एवं लाइट एंड साउंड शो की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को की गयी.
सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सप्ताह में कम से कम दो दिन नगर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने का निदेश दिया गया. नगर क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, वेडिंग जोन चिह्नित करने एवं निबंधित वेडरों को स्थान आवंटित करने एवं नगर क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया गया. साथ ही शहरों के कचरा को लैंड फिल साइट उपलब्ध होने तक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में भेजे जाने का निदेश दिया गया. गंगा घाटों पर निरंतर साफ-सफाई कराने एवं उसके अनुश्रवण के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का निदेश दिया गया. शहर के अंतर्गत जन सुविधाओं यथा पेयजल, यूरिनल, शौचालय एवं सार्वजनिक स्थल आदि की पर्याप्त साफ-सफाई कराने एवं दैनिक अनुश्रवण कराने का निदेश दिया गया. महत्वाकांक्षी योजना मोक्ष धाम का निर्माण अब तक पूर्ण नहीं कराने के लिए परियोजना निदेशक बुडको से कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया.साफ-सफाई के प्रति जागरूकता के लिए कराएं स्लोगन प्रतियोगिता
सभी कार्यपालक पदाधिकारी को शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जागरूक करने के लिए स्लोगन प्रतियोगिता आदि भी कराने का निदेश दिया गया एवं स्लोगन को प्रमुख स्थलों एवं गंगा घाटों पर अंकित कराने का भी निदेश दिया गया. प्रमुख चौक-चौराहों, भीडभाड़ वाले बाजार, गंगा घाट आदि स्थलों पर एलईडी के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित करने का निदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा एसटीपी के निर्माण के लिए दो दिनों के अंदर स्थल चयन करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत पात्र लाभुकों को योजना के बारे में आवश्यक जानकारी देने, आवेदन कराने एवं अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया, ताकि पात्र लाभुकों को योजना से आच्छादित किया जा सके. लाइट एंड साउंड से संबंधित कार्य की प्रगति के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निदेश दिया गया. सभी कार्यपालक पदाधिकारी को बिना अनुमति के होर्डिंग एवं सार्वजनिक स्थलों पर फ्लैक्स/बैनर लगाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा-कचरा फेंकने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने का निदेश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
