Buxar News: घाट पर बने विवाह मंडप पर दुकानदारों का कब्जा, तीखी धूप में झुलसते रहते हैं श्रद्धालु
नगर के साथ ही ऐतिहासिक व धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट पर अतिक्रमण कारियों के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
बक्सर
. नगर के साथ ही ऐतिहासिक व धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट पर अतिक्रमण कारियों के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर के अतिक्रमण के साथ ही घाट पर भी काफी अतिक्रमण हो गया है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्वाधिक परेशानी इस भीषण गर्मी के दौरान धूप व बारिस से बचाव को लेकर बनाया गया है. लेकिन उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं घाट पर बेतरतीब ढंग से वाहनों के खड़ा होने व दुकानों के सजने के कारण परेशानी हो रही है. नगर मे अतिक्रमण मुक्ति अभियान लगातार चलाया जाता है. वहीं रामरेखाघाट पर अतिक्रमण करने वाले पर कोई कारवाई नहीं की जाती है. नगर परिषद दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए मेरिन ड्राइब को तोड सड़क बना दिया गया है. जहां प्लेटफॉर्म बनाकर दुकानदारों को एलॉट करने की बात कहा गया था. लेकिन उस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. जिसके कारण इस भीषण गर्मी के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बना विवाह मंडप में दुकानदारों का कब्जा हो गया है. जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को इस गर्मी में परेशानी हो रही है. इस पर नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है. घाट पर पहुंचने के रास्ते को अतिक्रमणमुक्त कराकर घाट तक सड़क का चौड़ी करण किया गया है. जिससे भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. श्रद्धालुओं को पूर्व की अपेक्षा अब भीड़ भाड़ से राहत मिली है. दिन में रामरेखाघाट बन जाता में वाहनों का पॉर्किंग स्थल : ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट पर उतरने के साथ ही वाहनों का अवैध पार्किंग स्थल बन गया है. जिससे घाट पर विभिन्न उदेश्यों व स्नान के उदेश्य से आने वाले प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को घाट पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. गंगा के तट पर पहुंचने में परेशानी हो रही है. घाट पर नये विवाह मंडप एवं पुराना विवाह मंडप के बीच खाली जगह व रास्ते में वाहन लग जाते है. वाहन रास्ता पर ही बेतरतीब ढंग से लग जाती है. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. प्रशासन व नगर परिषद इसके प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है. विवाह मंडप पर अतिक्रमण कारियों का कब्जा : गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर घाट पर दो विवाह मंडप बनाया गया है. जो घाट पर प्रसाद व अन्य सामानों के दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. जिसके कारण विवाह मंडप आज बाजार के रूप में तब्दिल हो गया है. जहां खाली जगहों का अभाव हो गया है. जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को इस चिलचिलाती धूप में खड़ा रहना तथा अपने कार्यों को पूरा करना मुश्किल कार्य हो रहा है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वाहनों को रोकने के लिए मेन गेट पर ही बैरिकेडिंग लगाने को लेकर विभागीय स्तर पर विचार किया जा रहा है. जिससे घाट तक वाहन नहीं पहुंच सके. इससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी. वहीं विवाह मंडप में लगाये दुकानों को शीघ्र ही खाली कराया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
