Buxar News: एकौना गांव की सड़कों पर बह रहा है नाली का पानी, परेशानी
सिमरी स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के एकौना गांव से होकर गुजरने वाली डुमरी सहियार पथ पर एकौना गांव में जलजमाव से आमजन काफी परेशान हैं
सिमरी
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के एकौना गांव से होकर गुजरने वाली डुमरी सहियार पथ पर एकौना गांव में जलजमाव से आमजन काफी परेशान हैं. पानी का स्थायी निकास नहीं होने के कारण जलजमाव जैसी जटिल समस्या हो गई है. हालांकि जलजमाव जैसी समस्या के निदान के लिए पंचायत स्तर कई बार प्रयास किया गया.लेकिन पानी निकास का समाधान नहीं हो सका. जलजमाव से निजात के लिए सड़क जाम से लेकर आंदोलन तक किया गया लेकिन समस्या यथावत बनी हुई है.सड़क पर नाले की पानी बहने से सड़क झील में तब्दील हो गया है. जिस कारण इस रास्ते से पैदल गुजरना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. सड़क पर जलजमाव के कारण राहगीर इस रास्ते गुजरने से परहेज करने लगे हैं.इस रास्ते प्रत्येक दिन एकौना, खरहाटांड, दुबौली, इंग्लिशडेरा, महरौली,गाछी डेरा ,निमौवा,सहित दर्जनों गांव के लोग जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय व नजदीकी बाजार नियाजीपुर आना-जाना होता हैं .जलजमाव के कारण दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड रहा है. जलजमाव की वजह से टूटी फूटी सडके राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है की जलजमाव की शिकायत कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से की गई लेकिन अब तक संबंधित पदाधिकारियों द्वारा नाला निर्माण के दिशा मे ठोस पहल नहीं किया गया. नौनिहालों को भी गंदा पानी से गुजर कर स्कूल आना- जाना पडता है. सड़क के दोनों किनारे निवास करने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियां फैलने का डर सताने लगा है. सड़क किनारे घर बनाए लोगों को घर से बाहर निकलने में भी काफी मशक्कत करनी पडती है.खासकर बरसात के दिनों में इस सड़क की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. वहीं एकौना पंचायत के मुखिया अशोक राय ने बताया की सड़क पर जलजमाव से मुक्ति के लिए विभागीय मंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक गुहार लगाया जा चूका है ,लेकिन अधिकारियों द्वारा समाधान के दिशा में पहल नहीं किया जा रहा है.सरकारी गड्ढा का अतिक्रमण की वजह से ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
