Buxar News: सीमांचल एक्सप्रेस से ढाई लाख शराब के साथ सात शराब तस्कर बक्सर से गिरफ्तार
Buxar News: बक्सर स्टेशन पर गुरुवार की रात प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सीमांचल एक्सप्रेस के एस-चार से भारी मात्रा में शराब के साथ अंतरराज्यीय सात शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए.
बक्सर
. बक्सर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर सीमांचल एक्सप्रेस के एस-4 से भारी मात्रा में शराब के साथ अंतरराज्यीय सात शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए. शराब तस्करों में चार भोजपुर जिला के दो पटना जिला के और एक वैशाली जिला का शराब तस्कर शामिल हैं. सभी शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया. बरामद शराब की कीमत दो लाख 59 हजार 170 रुपये की है. बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार ने बताया कि रेल एसपी दानापुर को सूचना मिला था कि डीडीयू-पटना डाउन रेल मार्ग से गुजरने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में भारी मात्रा में शराब यूपी से लादकर बिहार लाया जा रहा है. जिसकी रेकी गयी. रेकी के ठोस प्रमाण के आधार रेल एसपी ने रेल पुलिस उपाधीक्षक दानापुर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी का आदेश दिया. रेल एसपी के आदेश पर छापेमारी दल गुरुवार की रात मगध एक्सप्रेस से बक्सर स्टेशन पहुंचा. इसके बाद सीमांचल एक्सप्रेस को बक्सर स्टेशन पर रोकने के लिए दानापुर रेल मुख्यालय को सूचना दी गयी. सूचना के आधार पर जैसे ही सीमांचल एक्सप्रेस बक्सर पहुंची उसे रोककर गहन जांच की गयी. जांच के दौरान उक्त ट्रेन के बोगी संख्या एस-4 में शौचालय के पास सात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाए गए. पुलिस ने संदेह के आधार पर जब उनसे पूछताछ शुरु की तो सभी ने अपने को शराब तस्कर बताया. उनके पास से कुल 24 पेटियों में तकरीबन 259.170 ली. विदेशी शराब जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख 59 हजार 170 रुपये बरामद की गयी. पकड़े गए शराब तस्कर में पटना जिला के नेउरा थाना के विकास कुमार पिता का नाम फकीर पासवान, पटना जिला के ही मनेर थाना के महिनदावा निवासी स्व. राजेश्वर राय का 25 वर्षीय पुत्र अक्ष्य कुमार बताया जाता है. जबकि वैशाली जिला के जनदाहा थाना अरनिया निवासी धनेश्वर राय का 23 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार और भोजपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के रविटोला निवासी उमेश यादव का 19 वर्षीय पुत्र टुन्ना कुमार, भोजपुर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमीरा के बेचन प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा कुमार, उदवंतनर थाना के महतवनीया निवासी स्व. रामाशंकर सिंह का 28 वर्षीय पुत्र पप्पु कुमार समेत भोजपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर निवासी विजेन्द्र यादव का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया जा रहा है. छापेमारी दल में दानापुर रेल पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार, बक्सर रेल थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार, दानापुर रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, आरा रेल थानाध्यक्ष रंधीर कुमार, बक्सर आरपीएफ इंसपेक्टर कुंदन कुमार, बक्सर आरपीएफ के अ.नि. विजेन्द्र मौआर समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
