Buxar News: पुलिस की गाड़ी पर पुलिस लिखी नंबर प्लेट देख एसडीपीओ भड़के, कराया चालान

बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के समीप खड़ी एक बाइक पर नियमों की अवहेलना को देखकर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भड़क गये.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 14, 2025 9:47 PM

डुमरांव. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के समीप खड़ी एक बाइक पर नियमों की अवहेलना को देखकर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भड़क गये. दअरसल बाइक के पिछले नंबर प्लेट की जगह पुलिस लिखा हुआ था और पुलिस का लोगो चस्पा था. इस दृश्य को देखकर एसडीपीओ नाराज हो गए. उन्होंने तत्काल बाइक को डुमरांव थाने भिजवाया और बाइक का चालान काटने का निर्देश थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत को दिया. एसडीपीओ ने स्पष्ट कहा कि नियम सबके लिए समान हैं, चाहे वह आम नागरिक हो या फिर वर्दीधारी. उन्होंने आदेश दिया कि जब तक बाइक पर मानक के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं लगती, तब तक वह थाने से बाहर नहीं निकलेगी. बताया जा रहा है कि यह बाइक बीएमपी के किसी पुलिसकर्मी की है, जो नियमों को दरकिनार कर पुलिस के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है