Buxar News: महावीरी झंडा जुलूस में गूंजा-बोलो प्यारे, जय बजरंगी

नगर में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया. यह जुलूस नगर के विभिन्न मुहल्लों में स्थापित अखाड़ों से निकाला गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 25, 2025 10:27 PM

बक्सर. नगर में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया. यह जुलूस नगर के विभिन्न मुहल्लों में स्थापित अखाड़ों से निकाला गया. ठठेरी बाजार, हनुमान फाटक, यमुना चौक, मुनीम चौक, श्रीचंद्र मंदिर, सत्यदेवगंज रोड, मुसाफिरगंज समेत अन्य जगहों से भगवान महावीर की प्रतिमा के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस बोले प्यारे, जय बजरंगी के नारों से गूंज उठा. इसके पूर्व अखाड़ों और मंदिरों पर लोगों ने पूजा अर्चना की. जिसके बाद भक्तों की टोली पूरे नगर में भ्रमण की. इस दौरान जुलूस में शामिल झांकियों का फोटो लेने के लिए भी लोगों का तांता लगा रहा. भक्तों के जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से पूरा गांव भक्तिमय हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे. इसके अलावा खुफिया विभाग के भी जवान सादे वेश में मौजूद रहे. महावीरी झंडा जुलूस के दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गयी थी. इस दौरान एक झांकी में श्रीराम भक्त हनुमान सीताराम-सीताराम करते नजर आए. वहीं दूसरी झांकी में महावीर के दोनों कंधों पर भगवान श्रीराम और लक्ष्मण विराजमान नजर आये. इसी प्रकार अन्य झांकियां भी कुछ न कुछ बयां करती नजर आयी. जुलूस के बाद लगने वाले अखाड़ों में युवाओं ने लाठी-डंडा का करतब दिखलाया. कई अखाड़ों में तलवारबाजी करते युवा देखे गये. वहीं युवा गदा उठाते दिखे. वही दूसरी ओर हनुमान नगर अखाड़ा पर महावीरी झंडा महोत्सव पर महावीर जी का पूजा-पाठ किया. इसके बाद जुलुस निकाला गया. जुलूस में विभिन्न समितियों के लोग शामिल रहे. महावीरी जुलूस को लेकर शहर में सड़कों पर जगह-जगह शरबत-पानी की व्यवस्था की गयी थी. वही शहर के बिजली की कटौती कर दी गयी. ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी की घटना न हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है