Buxar News: पंचायतों में घर-घर से स्वच्छता शुल्क की होगी वसूली : बीडीओ
प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी
राजपुर
. प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. आवास सर्वेयर,स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं पंचायत सचिव के साथ संयुक्त रूप से हुई बैठक में पंचायतवार योजनाओं पर चर्चा की गयी. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी पंचायतों में कचरे का उठाव हो रहा है. अभी भी स्वच्छता शुल्क की वसूली में काफी पीछे चल रहे है. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के अंदर लगभग एक सौ परिवार से प्रति परिवार 365 रुपये की शुल्क लेना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित पंचायत सचिव सर्वेयर व स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छता शुल्क की वसूली करेंगे. जो लोग शुल्क जमा नहीं करेंगे.वह सरकारी योजनाओं से वंचित होंगे. कुछ पर्यवेक्षक का मानदेय समय पर नहीं मिलने पर यथाशीघ्र भुगतान करने का सुझाव दिया गया. पंचायतों में अभियान को गति देने के लिए ई रिक्शा व ठेला रखा गया है.पिछले कई महीनों से काम होने पर उसमें कई खराबी आ गयी है. जिसकी मरम्मत के लिए भी सुझाव दिया गया. विदित हो कि अब शहरों की तरह गांव में भी गलियों की साफ-सफाई की जा रही है. सूखे एवं गीले कचरे का उठाव हो रहा है. कल्याण पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी 16 अप्रैल को पंचायतों में शिविर लगाकर महादलित वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराना है.इसके साथ ही सप्ताह में दो दिन शिविर लगाकर योजनाओं से अवगत करायेंगे. इस बैठक में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक आलोक कुमार,आवास पर्यवेक्षक विमलेश तिवारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
