Buxar News: एसबीआइ के सीएसपी संचालक के बैग से 1.5 लाख रुपये की हुई चोरी

Buxar News: डुमरांव में एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी संचालक के साथ एक बार फिर चोरी की वारदात हुई है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 18, 2025 8:36 PM

डुमरांव (बक्सर).

डुमरांव में एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी संचालक के साथ एक बार फिर चोरी की वारदात हुई है. सीएसपी संचालक एसबीआइ मेन ब्रांच से रुपए का निकासी कर डुमरांव में विष्णु भगवान मंदिर के समीप स्थित सीएसपी का गेट खोल कर काउंटर पर बैग रखा तो सीएसपी संचालक ने देखा कि बैग का अगला चैन खुला हुआ है और बैग के अंदर से 1.5 लाख रुपए की चोरी कर ली गयी है. घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सीएसपी संचालक सुबोध रंजन लाल डुमरांव स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच से रुपए का निकासी कर वह अपने सीएसपी के लिए निकाले थे जहा सीएसपी के बाहर पहले से ही ग्राहकों को भीड़ लगी हुई थी. गेट खोलने के बाद उन्होंने काउंटर पर बैग रखा तो देखे की बैग का अगला चैन खुला हुआ है. जब उन्होंने बैग खोला तो बैग के अंदर से 1.5 लाख रुपए गायब था. सीएसपी संचालक ने बताया कि गेट खोलने के दौरान धक्का- मुक्की हुई. उसी समय किसी ने बैग का चैन खोलकर पैसे निकाल लिए होंगे. वही थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. बतादें कि सुबोध रंजन लाल के साथ ये दूसरी घटना है . इससे पहले तीन अगस्त 2023 को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में उनसे अपराधियों ने हथियार के बल पर 3.68 लाख रुपए लूट लिए गए थे. उस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है