Buxar News: डुमरांव में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक

अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 9, 2025 9:06 PM

डुमरांव

. अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. बैठक में आगामी निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराने को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अवश्य करे. साथ ही मतदान केंद्रों के आसपास वैकल्पिक मार्ग की पहचान कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि किसी आपात स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके. विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर भी गहन चर्चा की गयी. पदाधिकारियों से कहा गया कि वे मतदान केंद्रों के आस-पास की स्थिति का जायजा लेकर रूट चार्ट तैयार करें. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रोशनी, बैठने की व्यवस्था उपलब्ध हो. दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप निर्माण पर भी विशेष जोर दिया गया. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में संवेदनशील और सुभेद्द मतदान केंद्रों की पहचान करे. ऐसे स्थानों की सामाजिक संरचना और साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से समीक्षा कर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराए. इसके अतिरिक्त, बैठक में संप्रेषण योजना पर भी बल दिया गया. प्रत्येक मतदान केंद्र के कम से कम 10 स्थानीय व्यक्तियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर का विवरण तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे सूचनाएं प्राप्त की जा सके. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जीविका समूहों का डाटाबेस तैयार कर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सौंपने का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है