Buxar News:अतिमी और भदार में लगा राजस्व महाअभियान का शिविर

राजस्व महा अभियान को लेकर अतिमी और भदार पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर के दौरान सीओ रानी कुमारी उपस्थित रही.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 25, 2025 9:23 PM

नावानगर

. राजस्व महा अभियान को लेकर अतिमी और भदार पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर के दौरान सीओ रानी कुमारी उपस्थित रही. इसकी पुष्टि करते हुए सीओ ने बताया कि डिजिटलीकरण त्रुटि सुधार के लिए अतिमी पंचायत में 135 तथा भदार में 137 आवेदन मिले साथ ही बटवारा आधारित नामान्तरण के लिए अतिमी में 6 और भदार में 4 आवेदन तथा परिमार्जन छूटी हुई जमाबंदी के लिए अतिमी में 45 और भदार में 49 आवेदन आवेदकों द्वारा दिया गया. साथ ही उतराधिकार आधारित नामांतरण के लिए अतिमी में 11 तथा भदार में 17 आवेदन प्राप्त हुआ है.शिविर में किसी तरह का दिक्कत न हो इसको लेकर पुलिस बल के साथ मोनिटरिंग पदाधिकारी को लगाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है