Buxar News: आसमान में काले बादल और तेज हवा चलने से मिली राहत

भीषण गर्मी से जूझ रहे आमजन मानस को रविवार को राहत की सांस मिली, जब मौसम ने अचानक करवट ली.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 4, 2025 10:09 PM

बक्सर. भीषण गर्मी से जूझ रहे आमजन मानस को रविवार को राहत की सांस मिली, जब मौसम ने अचानक करवट ली.बीते कई दिनों से 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचते तापमान के बीच लोगों का जीना मुश्किल हो गया था, लेकिन रविवार दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए तेज हवा चलने लगी.इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली. जिले में लगभग तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई. दिन में जहां पारा 43 डिग्री के करीब था, वह घटकर शाम तक 37.5 डिग्री रह गया. सुरज कुमार यादव लालगंज बक्सर के निवासी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से गर्म हवाओं और लू ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा था.दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था.बाजारों में भी रौनक गायब थी.स्कूलों में बच्चों को लू से बचाने के लिए समय में कटौती की जा रही थी और कई निजी संस्थानों ने दोपहर की छुट्टी का समय आगे बढ़ा दिया था. रविवार की दोपहर बाद मौसम के बदलते ही लोगों में उत्साह दिखा. इस तरह, मौसम के बदले मिजाज ने न केवल बक्सर की तपती दोपहरों को राहत दी है, बल्कि जनजीवन में थोड़ी ताजगी भी भर दी है.

यदि आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम बना रहा, तो यह आम जीवन के लिए बड़ी राहत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है