Buxar News: नगर पालिका चुनाव में इ-वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न

नगर पालिका उप चुनाव में ई-वोटिंग के लिए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन की अवधि सोमवार को समाप्त हो गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 23, 2025 9:14 PM

बक्सर .

नगर पालिका उप चुनाव में ई-वोटिंग के लिए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन की अवधि सोमवार को समाप्त हो गई. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में पहली बार ई-वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इससे मतदाताओं काफी उत्सुक हैं. उप चुनाव के तहत बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. जिसमें उप मुख्य पार्षद व वार्ड संख्या-20 के वार्ड पार्षद का पद शामिल है. नामांकन की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार जन संपर्क अभियान में व्यस्त हो गए हैं. दोनों पदों के मतदान हेतु ई-वोटिंग एप पर मतदाताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 जून से शुरू हुई थी. अंतिम तिथि 23 जून की देर शाम तक 13000 मतदाताओं के पंजीकरण हो गए थे और अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी थी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 100 वोटर को ई-वोटिंग की सुविधा दी जाएगी. जिसमें विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक, शारीरिक रूप से दिव्यांग, असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती महिला एवं प्रवासी मजदूर मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा स्वीकृति दी जाएगी. उसके बाद अतिरिक्त अन्य मतदाताओं को सुविधा देय है. कुल मतदान केंद्र व रजिस्ट्रेशन का लक्ष्यबक्सर नगर परिषद क्षेत्र के कुल 42 वार्डों में 1350 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर 100 मतदाताओं को ई-वोटिंग की सुविधा देनी है. जबकि निर्वाचन विभाग द्वारा ई-वोटिंग के लिए कुल 13,600 मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है. इसी तरह वार्ड संख्या-20 के वार्ड पार्षद चुनाव हेतु तीन मतदान केन्द्र बने हैं. उप मुख्य पार्षद के लिए कुल छह तथा वार्ड पार्षद के लिए तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

एक मोबाइल से दो रजिस्ट्रेशनराज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका उप चुनाव के लिए पंजीकरण हेतु ई-वोटिंग एप पर एक मोबाइल व एक सिम नंबर से अधिकातम दो रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था दी गई थी. जिस मोबाइल व नंबर से पंजीकरण किया गया है केवल उसी से मतदान करना होगा. दोनों पदों के लिए एक ही दिन 28 जून को मतदान कराए जायेंगे. चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है