Buxar News: रामनवमी आज, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

जिले में श्री रामनवमी का त्योहार रविवार को मनाया जायेगा. यह पर्व चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 5, 2025 9:42 PM

बक्सर

. जिले में श्री रामनवमी का त्योहार रविवार को मनाया जायेगा. यह पर्व चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. भगवान विष्णु के दसावतारों में से सातवां प्रभु श्रीराम का अवतार त्रेतायुग में चैत्र शुक्ल नवमी को हुआ था. उसी उपलक्ष्य में मंदिरों व घरों से लेकर सड़कों तक प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. शनिवार को श्री राम नवमी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं. इसके तहत मंदिरों की साफ-सफाई कर सजाया-संवारा गया. लोग घरों को भी साफ-सुथरा किए. वही विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अलर्ट जारी किया गया, ताकि सौहार्द के साथ पर्व को संपन्न कराया जा सके. श्रीरामनवमी पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक सुसज्जित रथों पर सवार प्रभु श्रीराम व श्री लक्ष्मण जी के साथ शोभायात्रा निकाली जाएंगी. शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन समितियों के कारिंदे देर रात तक व्यस्त रहे. सुरक्षा को लेकर तैनात किये गये दंडाधिकारी : पर्व पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया. दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों व जिला बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. संवेदनशील जगहों व चौक-चौराहों पर शहर समेत जिले भर में 54 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के साथ 54 पुलिस पदाधिकारियों व जिला बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई. इसके अलावा 31 गश्ती दल एवं दो जोनल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती हुई है. सूचना के आदान-प्रदान व निगरानी हेतु समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है. जुलूस की सुरक्षा के लिए 10 स्कॉट दंडाधिकारी संग पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. विधि-व्यवस्था को लेकर बक्सर व डुमरांव अनुमंडल के एसडीओ व एसडीपीओ को विशेष जवाबदेही सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है