Buxar News: पीडब्ल्यूडी संघ ने बीडीओ को किया सम्मानित

चक्की में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को सम्मान व पूर्व पदाधिकारी का विदाई समारोह

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 18, 2025 9:08 PM

चक्की

. चक्की में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को सम्मान व पूर्व पदाधिकारी का विदाई समारोह पीडब्लयूडी संघ, बक्सर के जिला कार्यक्रम समन्वयक व राज्य मीडिया प्रभारी लालू तुरहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सम्मान सह विदाई समारोह की प्रमुख झलकियाँ नियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्वागत किया गया. इस अवसर पर पीडब्लूडी संघ, चक्की प्रखंड के अध्यक्ष अरविंद कुमार अपनी पूरी टीम के द्वारा उपस्थित होकर उनका भव्य स्वागत किया. पूर्व पदाधिकारी को सम्मानपूर्वक विदाई पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार को उनके कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करते हुए उनको विदाई दी गयी. इस मौके पर उमेश कुमार सिंह (जिला महासचिव, पीडब्लयूडी संघ, बक्सर रोहित राम, जिला डीपीओ कीनू तुरहा, पूर्व बीडीसी चंदा पंचायत के दिनेश तिवारी, सरपंच, चंदा पंचायत के मुलायम प्रसाद, फोटोग्राफरअन्य सहयोगीगण एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी इस अवसर पर बीडीओ लालबाबू पासवान को गुलदस्ता, पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. दिव्यांगजन हित में महत्वपूर्ण घोषणा नव नियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी से दिव्यांगजन से जुड़े सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने यह भी घोषणा की कि अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 72 के तहत हर माह प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी. जिसकी तिथि जल्द घोषित कर दी जाएगी.

दिव्यांगजन से जुड़े सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. विभागीय समन्वय को सशक्त किया जाएगा ताकि किसी भी योजना का लाभ दिव्यांगजनों को समय-समय पर मिल सके. समारोह का उद्देश्य यह कार्यक्रम प्रशासन और समाज के बीच समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था जिससे दिव्यांगजन को उनके अधिकार और सुविधाएं समय पर मिल सकें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है