Buxar News: मांगों के समर्थन में कर्मचारी संघ ने काला पट्टी बांधकर जताया विरोध
प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को काला पट्टी बांधकर विरोध जताया.
राजपुर. प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को काला पट्टी बांधकर विरोध जताया. बिहार अनुसचवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले पिछले कई दिनों से सरकार से मांग रखी गई है. अब तक उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया है. जिसको लेकर राज्य के महामंत्री मनोज कुमार सिंह के आह्वान पर अपने मांगों को लेकर कर्मचारियों ने विरोध जताया. राज्य स्तरीय कर्मचारी संघ के तरफ से सरकार से कई मांग रखा गया है. जिसमें एक ही संवर्ग में नियुक्त लिपिक के लिए वेतन संगति को दूर कर लिपिक के मूल पद पर नियुक्ति हेतु योग्यता मैट्रिक से बढ़कर इंटरमीडिएट करने कर उनके वेतन ग्रेड पे में सुधार नहीं करने एवं मैट्रिक इंटर कर्मियों का वेतन ग्रेड पे 1900 या लेवल 2 को इंटर स्तरीय होने के कारण मूल कोटि का वेतन ग्रेड पे 2800 या लेवल पांच करने. रूपांतरित सुनिश्चित वृद्धि उन्नयन योजना के अंतर्गत पद सोपान में निर्धारित वेतन ग्रेड पे का लाभ देने ,समाहरणालय संपर्क के कर्मियों उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था का प्रावधान करने सहित कई मांगों को लेकर इन लोगों ने आवाज उठाया है. इस दौरान अंचल कर्मी राजेश कुमार राय, शिव शंकर प्रसाद, दिनेश कुमार सिंह ,प्रखंड कर्मी विपिन कुमार ओझा, अभय कुमार पाठक, अनिल कुमार ने विरोध जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
