Buxar News: पांच सूत्रों मांग को लेकर आत्मा संविदाकर्मीयों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

जिला कृषि विभाग आत्मा में कार्यरत संविदा कर्मियों ने आत्मा कर्मचारी संघ के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 30, 2025 6:05 PM

बक्सर

. जिला कृषि विभाग आत्मा में कार्यरत संविदा कर्मियों ने आत्मा कर्मचारी संघ के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. सदर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि आत्मा के तहत बीटीएम एवं एटीएम के सहयोग से सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी से समय पर काम लिया जाता है. कृषि विभाग के तकनीक एवं तकनीकी के प्रचार प्रसार के मुख्य साधन में इन आत्मा कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. किसानों को प्रशिक्षण देना, परिभ्रमण करवाना, किसान गोष्ठी का आयोजन करना, किसान मेला, यंत्रीकरण मेला व कई योजनाओं को धरातल तक पहुंचने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. फिर भी इन्हें अब तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया. जिसको लेकर पांच सूत्री मांग रखी गई है. कर्मियों का कहना है कि वर्तमान मानदेय बहुत अल्प है जो शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप नहीं है. भारत सरकार के द्वारा प्रोफेशनल डिग्री धारक मान्यता प्राप्त है, उसके अनुरूप मानदेय मिलना चाहिए. पूर्व की भांति 10% कंपाउंड वार्षिक वृद्धि को यथावत रखने, वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों के अंतर्गत संविदा कर्मियों के मानदेय को पुनरीक्षित करने, सेवा काल को नियमित करने,कार्य अनुभव की अधिमता को देखते हुए अनुभव के आधार पर इन्हें प्रोन्नति करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर इन लोगों ने विरोध जताया. कर्मियों ने कहा कि अब तक सरकार अन्य विभाग के कर्मियों की तरह उनकी मांगों पर विचार नहीं किया है.अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो संघ के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. योगेश मिश्रा, अभिषेक कुमार,विवेकानंद उपाध्याय,राजेश राय, प्रफुल्ल कुमार,अमृता सिंह,कल्याणी कुमारी,महनाज खातून के अलावा अन्य लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है