Buxar News: नप में सफाई मित्रों के सम्मान में मजदूर दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम
नगर परिषद परिसर में 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन गुरूवार को किया गया
बक्सर.
नगर परिषद परिसर में 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन गुरूवार को किया गया. सम्मान समारोह मुख्य पार्षद कमरून निशा फरीदी की अध्यक्षता में किया गया. जहां मुख्य पार्षद के नेतृत्व में सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया. सम्मान मुख्य पार्षद के साथ ही अतिथियों के हाथों सभी सफाई मित्रों को किया गया. उसके बाद उनको भोज कराया गया. उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए नगर परिषद की तरफ से सराहना की गई. वहीं इस दौरान नगर की स्वच्छता व गंगा की स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सौरभ तिवारी, डॉ श्रवण तिवारी, ओमजी यादव, वार्ड पार्षद दीपक सिंह, वार्ड पार्षद राजेश यादव अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर की स्वच्छता में भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित करनी आवश्यक है. इसको ध्यान मे रखकर उनके कार्यकाल में इस परिपाटी की शुरूआत किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य पार्षद के साथ मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नेयमतुल्ला फरीदी सभी वार्ड पार्षद गढ़ एवं स्थाई सशक्त समिति के सदस्य एवं नगर परिषद के कर्मी एवं नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सामाजिक सरोकार से संबंधी कार्य करने वाले कुछ व्यक्तियों को भी मुख्य पार्षद द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
