Buxar News: समस्याओं पर नहीं हुई सुनवाई तो उग्र आंदोलन तय: मुखिया
शनिवार को बडकासिंघनपुरा भोजपुर मार्ग पर काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अंसारी ने सड़क पर हो रहे जलजमाव को लेकर धरना पर बैठ गए.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 9, 2025 9:19 PM
सिमरी
. शनिवार को बडकासिंघनपुरा भोजपुर मार्ग पर काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अंसारी ने सड़क पर हो रहे जलजमाव को लेकर धरना पर बैठ गए. मुखिया के धरना पर बैठने के कारण सड़क पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो गयी. बता दें कि काजीपुर गांव के समीप घरों के गंदा पानी के जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी फजीहत उठानी पडती है.सडकों पर डेढ़ से दो फीट जलजमाव होने से लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार होते रहते है. राहगीर अब इस रास्ते आवागमन करने से कतराने लगे है.दुबौली ,सिंघनपुरा, एकौना, गंगौली, राजापुर,इंग्लिश डेरा गांव सहित दर्जनों गांव के लोग इसी रास्ते प्रत्येक दिन अनुमंडल मुख्यालय व जिला मुख्यालय आते जाते है. जलजमाव स्थल पर मुखिया इम्तेयाज अंसारी के साथ दर्जनों ग्रामीण बीच सड़क पर धरना पर बैठे रहे.आन्दोलनकारियों का कहना था कि जलजमाव को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगायी गयी. मगर समस्या यथावत बनी हुयी है. सरकारी गड्ढे को अतिक्रमण कर लिए जाने की वजह से जलजमाव जैसी समस्या उत्पन्न हो गयी है. मुखिया ने अनशन के दौरान कहा की अनुमंडल लोक शिकायत से भी गड्ढा को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश आ चूका है.उन्होंने कहा कि यदि दो सप्ताह के अंदर जलजमाव जैसी समस्या से निजात नहीं मिलता है तो इसको लेकर जनता के साथ सड़क पर उतर कर बडा आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .