Buxar News: कोरानसराय-टुड़ीगंज सड़क पर जगह-जगह बने हैं गड्ढे, बढ़ी परेशानी
कृष्णाब्रह्म तक जगह-जगह इस सड़क पर गड्ढे उभरने के चलते ग्रामीणों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है

डुमरांव
. कोरानसराय स्थित नावाडीह मोड़ रजवाहा पुलिया से होकर टूड़ीगंज रेलवे स्टेशन होते हुए कृष्णाब्रह्म फोरलेन तक जाने वाली सड़क पर नावाडीह गांव से लेकर कृष्णाब्रह्म तक जगह-जगह इस सड़क पर गड्ढे उभरने के चलते ग्रामीणों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है. इसको लेकर नावाडीह गांव के ग्रामीण सुरेन्द्र सिंह, भिखारी सिंह, खेवली गांव के विनोद यादव, लोरिक राय ने बताया कि नावाडीह, खेवली गांव से लेकर अरियांव, अमथुआ सहित अन्य जगहों पर जहां तहां गड्ढे उभरने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों गांव के ग्रामीणों व बडे़ छोटे वाहन चालकों को सड़क पर आवागमन के दौरान परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले सड़क की मरम्मत की गई थी, लेकिन रात के वक्त ओवरलोड वाहनों के आवागमन के चलते नावाडीह, खेवली गांव सहित कई जगहों पर सड़क पर गड्ढे उभर गए हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को सड़क पर आवागमन में मुश्किलें उठानी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि प्रतिदिन इस सड़क पर अनगिनत ओवरलोड ट्रकों का आवागमन होता हैं, ओवरलोड वाहनों के आवागमन के चलते सड़क पर गड्ढे बन गए हैं. खेवली गांव के ग्रामीण विनोद यादव ने बताया कि गांव के सड़क किनारे जहां सड़क पर गड्ढे उभरे हैं. वहीं सड़क किनारे बह रहे गंदा पानी निकालने के लिए कच्चे नाले का काफी दिनों से मिट्टी काटकर छोड़ दिया गया है. जिससे कचरा जमा रहता और दुर्गंध निकलता रहता है, जिसके कारण महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है, जबकि इस सड़क पर वाहनों के आवागमन के चलते गांव के लोगों के बीच हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है. साथ ही इस सड़क के समीप रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी सहमें रहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है