buxar news : पुलिस पर धक्का देकर ट्रेन से गिराने का आरोप लगा किन्नरों ने किया हंगामा

buxar news : बक्सर जीआरपी थाना परिसर में मची अफरातफरी

By SHAILESH KUMAR | August 6, 2025 9:51 PM

बक्सर. ट्रेन में सवार एक साथी किन्नर के साथ कथित ज्यादती को लेकर किन्नरों ने बुधवार की देर शाम जमकर बवाल किया. जख्मी हालत में किन्नर को लेकर वे स्थानीय स्टेशन स्थित रेल थाना पहुंचे तथा दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर हंगामा करने लगे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. यह देख रेल पुलिस की भी हवाइयां उड़ने लगी. हालांकि जीआरपी अधिकारियों द्वारा समझा-बुझाया अपने स्तर से कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया. इसके बाद पुलिस की सलाह पर वे घायल किन्नर को उपचार हेतु सदर अस्पताल ले जाने पर राजी हुए. घायल प्रिया किन्नर भोजपुर जिला के बिहिया की रहने वाली है. प्रिया के साथी किन्नरों ने बताया कि वे लोग पटना-कोटा ट्रेन में आरा से सवार होकर बक्सर आ रही थीं. उसी दौरान जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस जवान उनके पास पहुंचे और प्रिया किन्नर को पकड़कर उससे पैसे की मांग करने लगे. इस दौरान वे उसके पर्स से 5 हजार रुपये निकाल लिए तथा बक्सर स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो उसे उतरने नहीं दिये. डीडीयू के लिए ट्रेन आगे बढ़ी तो पुलिस वालों ने भदौरा में धक्का देकर प्रिया किन्नर को बोगी से नीचे गिरा दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. ट्रैक पर उसे घायल देख स्थानीय लोग पहुंचे और अस्पताल ले जाकर मरहम-बैंडेज करवाये. जीआरपी के अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घायल किन्नर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनसे आवेदन की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है