Buxar News: पुलिस ने बरामद की दो पेटी शराब

स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 74 पीस देशी शराब बरामद किया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 25, 2025 9:15 PM

धनसोई

. स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 74 पीस देशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि समहुता पोखरा के पास बांसवाड़ में शराब का खेप एक बोरी में रखा हुआ हैं.पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर सूचना वाली स्थान पर सर्च किया गया.तो एक बोरी में दो पेटी ब्लू लाइम देशी शराब रखा हुआ पाया.पुलिस उक्त शराब को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू किया.किसी ने भी तरस्कर को नहीं देखा.पुलिस बरामद शराब को लेकर थाना आ गई.बोरी में से निकाल कर उसकी गिनती किया गया जिसमें 74 पीस टेट्रा पैक ब्लू लाइम जिसकी मात्रा तेरह लीटर तीन सौ बीस एमएल थी.उक्त बरामद शराब में पुलिस छानबीन शुरू कर दी है.बताते चले कि इसी स्थान से दो बार पूर्व में भी शराब के साथ एक तरस्कर की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है