Buxar News: हर चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल रहे तैनात
नगर भवन में सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और जम्मू एंड कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के आगमन को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था
बक्सर.
नगर भवन में सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और जम्मू एंड कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के आगमन को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था. हर चौक चौराहा पर पुलिस बल के साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. वहीं सुरक्षा को देखते हुए वाहनों का रूट चार्ट भी जारी किया गया था. जिसके आधार पर वाहनों का संचालन होता रहा. नगर के ज्योति प्रकाश चौक एवं अबेडकर चौक पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. जिससे किसी भी प्रकार की आवागमन को लेकर समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. स्टेशन रोड में वाहनों के रोक से लोगों को हुई परेशानी : नगर के ज्योति प्रकाश चौक से अंबेडकर चौक के बीच यातायात प्रभावित रहा. वैसे तो सुबह में ही स्टेशन से ज्योति प्रकाश रोड पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया गया था. इसके साथ ही ज्योति प्रकाश चौक से स्टेशन रोड के माध्यम से दो पहिया कुछ वाहनों का संचालन हुआ. इस दौरान 12 बजे के बाद ज्योति प्रकाश चौक से अंबेडकर चौक तक आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. इसको लेकर बिहार के राज्यपाल के साथ ही जम्मू एंड कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यक्रम में पहुंच थे. जिनकी सुरक्षा को लेकर स्टेशन रोड में आवागमन पर लगभग 3 बजे तक प्रतिबंध कायम रहा. जिसके कारण बक्सर स्टेशन पहुंचने वाले लोगों तथा बक्सर स्टेशन से अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें पैदल ही गंतव्य तक जाना पड़ा. प्रशासन के इस रोक के कारण सड़क सुनसान पड़ गया था. अपने सामानों को ले जाने में लोगों को परेशानी हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
