Buxar News: दो गुटों में झड़प के बाद गांव में पुलिस तैनात

स्थानीय नगर पंचायत में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच हुए हिंसक मारपीट में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराया गया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 25, 2025 10:20 PM

ब्रह्मपुर

. स्थानीय नगर पंचायत में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच हुए हिंसक मारपीट में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक गुट की ओर से अमर कुमार तुरहा ने 14 लोगों पर तो वही दूसरी गुट की ओर से मुमताज अंसारी ने नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जबकि सड़क जाम के मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इधर घटना के बाद इसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया हैं. शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए घटना स्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. मोहल्ले के गलियों तक पुलिस बलों की चौकसी है. सोमवार की शाम को ही भारी पुलिस फोर्स को फ्लैग मार्च निकाल कर भ्रमण कराया गया. मंगलवार को भी स्थिति नियंत्रण में रहा. आशंका व अफवाह को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के साथ शांति समिति के सदस्यों ने लगातार मोहल्ले का भ्रमण किया. लोगों से आग्रह किया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे आपत्तिजनक वस्तु नहीं फेंके जाए, जिसका शांति व्यवस्था पर प्रभाव पड़े. अगर किसी को नजर आए तो प्रशासन को त्वरित सूचना दें. क्योंकि छोटी सी बात बड़ी ना बन सकें. क्षेत्र में शांति सद्भाव बना रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जाए. हालांकि हंगामे के बाद अब नगर पंचायत के बाजार समेत मोहल्ले में स्थिति सामान्य थी. आम दिनों की तरह लोग अपने-अपने घरों से रोजमर्रे के कार्य के लिए बाहर निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है