Buxar News: वाहन चेकिंग अभियान चला पुलिस ने वसूला 10 हजार जुर्माना

थाना क्षेत्र में अपराध व शराब डिलीवरी पर अंकुश लगाने के लिए तिलकराय के डेरा थाना पुलिस द्वारा रविवार को लचकवा पुल के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 17, 2025 8:45 PM

सिमरी

. थाना क्षेत्र में अपराध व शराब डिलीवरी पर अंकुश लगाने के लिए तिलकराय के डेरा थाना पुलिस द्वारा रविवार को लचकवा पुल के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अचानक विशेष वाहन जांच अभियान देख बगैर ड्राईविंग लाइसेंस का वाहन चलाते वाहन चालकों मे हडकंप मच गया. पुलिस ने दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से तलाशी ली.जहां मोटरसाइकिल सवार का डिक्की एवं चरपहिया वाहनों के अंदर रखे सामान की भी बारीकी से जांच की गई, हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गयी. जैसे ही पुलिस की चेकिंग शुरू हुई, दोपहिया वाहन चालक शॉर्टकट गलियों का सहारा लेकर निकलते देखे गए.इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान सभी वाहनों की गहनता से जांच की गयी. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 9 वाहनों से कुल 10 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया. थानाध्यक्ष ने वाहन जांच निरंतर जारी रहने की बाते कही.उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है