Buxar News: चोरी के बुलेट के साथ नाबालिक युवक को पुलिस ने पकड़ा

डुमरांव पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर नगर के छठिया पोखरा के समीप से एक किशोर को चोरी की बुलेट बाइक के साथ पकड़ा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 22, 2025 8:41 PM

डुमरांव. डुमरांव पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर नगर के छठिया पोखरा के समीप से एक किशोर को चोरी की बुलेट बाइक के साथ पकड़ा है. पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. किशोर नगर के दक्षिण टोला मोहल्ले का रहने वाला है. बरामद बुलेट बाइक सासाराम रोहित कुमार दिवाकर नामक व्यक्ति की है. पुलिस ने बताया कि जून महीने से सासाराम रेलवे स्टेडियम के पास से उक्त बुलेट चोरी की गयी थी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि छठिया पोखरा के पास एक किशोर चोरी की बुलेट के साथ खड़ा है. इस सूचना पर तत्काल एक पुलिस टीम भेज छापेमारी करवाई गई. इस दौरान वह बुलेट पर बैठा था. जब पुलिस टीम ने उससे बुलेट के कागजात की मांग की तो वह बताने लगा कि इसे शो-रूम से खरीद कर लाया हूं तथा अभी कागजात नहीं मिले है. हालांकि, पुलिस ने जब रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच की तो पता चला कि उक्त बुलेट तीन महीना पहले सासाराम से चोरी हुई थी. इस मामले में पीड़ित ने सासाराम नगर थाने में चोरी का एफआईआर भी दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस किशोर को पकड़ थाने लाई तथा शुक्रवार को उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हो कि हाल के दिनों में डुमरांव सहित अनुमंडल इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है, जिस पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस मुश्तैद हो गई है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है