Buxar News: भोजपुर में पिटाई के दौरान युवक की हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार

नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की पीट-पिटकर हत्या शुक्रवार की दोपहर में कर दी गयी थी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 10, 2025 5:54 PM

डुमरांव. नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की पीट-पिटकर हत्या शुक्रवार की दोपहर में कर दी गयी थी. जिसके बाद शुक्रवार की शाम युवक की मां के द्वारा नया भोजपुर थाने में दो युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने रात में ही छापेमारी शुरू कर दी थी और देर रात होते- होते एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में एक युवक की पिट-पिट कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक की मां के द्वारा दो युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें से एक मेन अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव, उर्फ बुढ़ा कुमार यादव को शुक्रवार की रात्रि में ही गिरफ्तारी कर ली गयी है. उसे अग्रेत्तर कार्रवाई करने हेतु न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. शीघ्र ही गिरफ्तार कर उसे भी न्यायालय में भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है