Buxar News: क्रीड़ा भारती के दक्षिण बिहार प्रांत की हुई नियोजन बैठक
क्रीड़ा भारती, दक्षिण बिहार प्रांत की नियोजन बैठक शेखपुरा वेडिंग हाॅल, पटना में संपन्न हुआ
बक्सर
. क्रीड़ा भारती, दक्षिण बिहार प्रांत की नियोजन बैठक शेखपुरा वेडिंग हाॅल, पटना में संपन्न हुआ. तीन सत्रों में विभाजित इस बैठक में प्रांत के विभिन्न जिलों के सभी दायित्वान अधिकारी तथा सभी विभाग संयोजक अपेक्षित थे.उत्तर पूर्व क्षेत्र सह संयोजक उमेश कुमार,बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर राज, प्रांत अध्यक्ष रवि रंजन एवं प्रांत मंत्री सह स्मृति कॉलेज एवं ऐप्टेक बक्सर के निदेशक डॉ रमेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां भारती तथा परम आराध्य श्री हनुमान जी के तैलीय चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उपस्थित सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का परिचय एवं अंगवस्त्र से सम्मान हुआ.इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष द्वारा कुछ कार्यकर्ताओं के दायित्व परिवर्तन की घोषणा की गई. अनंत सिंह को प्रांत का सह संपर्क प्रमुख, निरंजन सिंह को गया विभाग संयोजक, कबड्डी में एशियाड गोल्ड मेडल प्राप्त की हुई स्मिता कुमारी को क्रीड़ा केंद्र प्रमुख, प्रो० धीरेंद्र सिंह भोजपुर जिला अध्यक्ष,प्रो० हीरा जी राय प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, डॉ राणा संतोष उपाध्यक्ष भोजपुर, पंकज कुमार संपर्क प्रमुख भोजपुर, डॉ प्रदीप पाठक जिला अध्यक्ष बक्सर, अरविंद राय मंत्री बक्सर की घोषणा की गयी. कोषाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा मेडिटेशन कराया गया। कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम में प्रांत उपाध्यक्ष अशोक कुमार, अवधेश कुमार, अखिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष अमित कुमार,आई टी प्रमुख सुमन कुमार, मातृशक्ति प्रमुख श्वेता सुमन, पटना महानगर अध्यक्ष अंजनी कुमार सहित विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सह मंत्री उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
