Buxar News: कम होने लगा बाढ़ का पानी, लोगों को राहत की उम्मीद

गंगा नदी के उफान और गंगा के रौद्र रूप से चौसा-मोहनियां हाईवे पर पानी बह रहा है. जिस रफ्तार से गंगा का पानी घट रहा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 12, 2025 5:41 PM

चौसा. गंगा नदी के उफान और गंगा के रौद्र रूप से चौसा-मोहनियां हाईवे पर पानी बह रहा है. जिस रफ्तार से गंगा का पानी घट रहा है. उसको देखते हुए अंदाजा यही लगाया जा सकता है कि शनिवार को चौसा-मोहनियां मुख्यमार्ग से पानी हट सकता है. उफनती गंगा नदी के रौद्र रूप से चौसा और नरबतपुर गांव के लोग भी भयभीत है. बाढ़ का पानी धीरे-धीरे घट रहा है. गांव के निचले हिस्सों में चारों तरफ पानी फैल जाने के चलते लोगों को विषैले जीव-जंतुओं का भय बना हुआ है. पिछले पांच दिनों से बाढ के पानी से घिरे बनारपुर, नरबतपुर, चौसा, सिकरौल, रोहनीभान, जलीलपुर गांव के लोगों पर अब एक नई मुसीबत मुंह खोले बैठी है. गांवों के पास जमे बाढ के पानी में विषैले जीव जंतु अब गांव की ओर रूख करने लगे है ऐसे में बाढ प्रभावित गांव के लोगों में शाम होते ही विषैले जीव जंतुओ के काटने का भय समाया रहता है. दिन में तो ठीक परंतु रात के समय लोग पैर जमीन पर रखने से पहले सहम जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है