Buxar News: मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान
डुमरांव प्रखंड अंतर्गत अरियाव गांव की मुख्य सड़क पर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश के बाद से नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे सड़क पर जलजमाव हो गया है.
डुमरांव. डुमरांव प्रखंड अंतर्गत अरियाव गांव की मुख्य सड़क पर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश के बाद से नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे सड़क पर जलजमाव हो गया है. इस जलजमाव ने न केवल आमजन का जीवन दुश्वार कर दिया है, बल्कि विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह राह अब किसी संघर्ष से कम नहीं रह गई है. गांव की प्रमुख सड़क जो विद्यालय सहित अन्य आवश्यक संस्थानों को जोड़ती है, वह अब कीचड़ और गंदगी से पट चुकी है. प्रतिदिन विद्यालय जाने वाले नौनिहालों को गंदे पानी और फिसलन भरे कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है. यह स्थिति ना केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बन चुकी है, बल्कि उनकी पढ़ाई भी इससे प्रभावित हो रही है. कई अभिभावकों ने बताया कि जलजमाव के कारण बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा लगने लगा है. विद्यालय की छात्रा अनामिका कुमारी बताती है कि हर दिन कीचड़ में फिसलते हुए स्कूल जाना पड़ता है, जूते और कपड़े गंदे हो जाते हैं. कई बार स्कूल देर से पहुंचते हैं या लौटते समय गिर जाते हैं. वहीं, कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि कई बार बीमार पड़ने के डर से वह स्कूल ही नहीं जा पाते. ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव की यह समस्या कोई नई नहीं है, किंतु अबकी बार स्थिति अत्यंत गंभीर हो चुकी है. दुर्गंधयुक्त गंदे पानी से गांव में संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी बढ़ गयी है. विशेषकर वृद्धजन और छोटे बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. गली-मोहल्लों में मच्छरों की भरमार है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामवासी शिवनंदन यादव ने कहा कि गांव में जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. नाले की सफाई समय पर नहीं होती और बारिश होते ही गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
