Buxar News: तेज धूप व गर्मी से लोग परेशान, बढ़ रही उमस
इन दिनों तपिश के बीच लोगों की दिनचर्या बीत रही है. घरों में लगे पंखे से अब थोड़ा गर्म हवा निकलने लगा है.
डुमरांव
. इन दिनों तपिश के बीच लोगों की दिनचर्या बीत रही है. घरों में लगे पंखे से अब थोड़ा गर्म हवा निकलने लगा है. थोड़ी देर के लिए भी बिजली गुल हो रही है तो शरीर से पसीना निकलने लगता है. वहीं इस गर्मी के बीच सुबह 7 बजे के बाद लोगों को तेज धूप और तपिश महसूस होने लगती है, जहां सुबह 8 बजते ही धीरे-धीरे गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है जब कि सबह 10 बजे तक ग्रामीण सड़क व बाजारों से आवागमन कम होने लग रहा है, रविवार को अधिकतम 37 तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर रहा, पछुआ हवा से लोगों को थोड़ी राहत तो मिली लेकिन तेज धूप से लोगों के बीच धूप का असर बरकरार रहा, लोगों ने बताया कि रूक-रूक कर कभी कभी धूप ओझल हो रहा है. जिसको लोग लेकर मौसम बदलाव का अनुमान लगा रहे हैं, लोगों का कहना है कि इतने तीखी धूप के बीच अगर बारिश हो जाए तो कुछ दिन के लिए गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है, वहीं किसानों ने बताया कि अभी कुछ किसानों के गेहूं के बोझे खेतों में पड़े हुए हैं जो अब थ्रेसर से कटकर अनाज को घर पहुंचा रहे हैं और जो किसान गेहूं घर पहुंचा चुके हैं उनका भूसा खेतों में ही पड़ा हुआ है, जो जल्दी से घर पहुंचाने के काम में जुटे हुए हैं. किसानों ने बताया कि अगर खेतों में पड़े भूसा को घर पहुंचा दिया जाए तो किसानों को काफी राहत मिल जाएगी. दिनभर तेज धूप के कारण अहले सुबह और शाम को ही किसान अपने खेतों में पहुंच कर कार्य को निपटाने में लगे रहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
