Buxar News: तेज धूप से बढ़ जाती है परेशानी, उमसभरी गर्मी से नहीं मिल रही लोगों को राहत

कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जिसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 29, 2025 9:32 PM

डुमरांव

. कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जिसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले जमकर बारिश हुई थी, उसके बाद से आसमान में रुक रुक कर बादल मंडराते रहते हैं, बावजूद लोगों को गर्मी से परेशानी उठानी पड़ रही है, शुक्रवार को तापमान 32 डिग्री पर बना रहा, ग्रामीणों ने बताया कि सुबह होने तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलती है लेकिन जैसे ही धूप का असर बढ़ने लगता है गर्मी के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ने लगती है, लोगों ने कहा कि एक तरफ जहां लोगों को उमसभरी गर्मी में तेज धूप से परेशानी उठानी पड़ती है तो वहीं दूसरी ओर मौसम के मिजाज को देखकर लोग बारिश होने का अनुमान लगाते हैं. लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम के इस उतार चढ़ाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह जब आसमान साफ रहता है तो तेज धूप का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगता है जिसके चलते परेशानी बढ़ने लगती है. तेज धूप होने के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. कभी धूप कभी छांव के बीच उमसभरी गर्मी में पसीने से बदन तरबतर हो जाता है. वहीं एकाएक मौसम के बदलाव होने के साथ छिटपुट बारिश होने लगती है. लोगों का कहना है अचानक जब मौसम का बदलाव होता है तो इसका असर शरीर पर पडता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है