buxar news : मांगों को लेकर पेंशनरों ने किया प्रदर्शन

buxar news : पुरानी पेंशन बहाली समेत सात सूत्री मांगें शामिल

By SHAILESH KUMAR | July 15, 2025 10:20 PM

बक्सर. अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर फेडरेशन के निर्देश पर मंगलवार को पेंशनर एसोसिएशन बक्सर के बैनर तले जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सात सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया. धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अरुण कुमार ओझा ने कहा कि पेंशनर्स की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, हर पांच वर्षों में वेतन आयोग का गठन, कोरोना काल में रोके गए महंगाई भत्ते का भुगतान, और वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति रेलवे एवं हवाई यात्रा में रियायत दिए जाने की मांग प्रमुख हैं. इसके अतिरिक्त 15 वर्षों की पेंशन कटौती अवधि को घटाकर 11 वर्ष करने की मांग भी की गई. जिला स्तर की मांगों में सभी विभागों के सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए विदाई समारोह आयोजित करने और सदर अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय एवं कुष्ठ कार्यालय के कर्मियों को जून माह का लंबित वेतन अविलंब देने की अपील की गई. सभा को अमरनाथ सिंह, परमहंस सिंह, अवध बिहारी सिंह, वृक्ष नारायण सिंह, हरदेव सिंह, प्रेम तिवारी, नित्यानंद ओझा, उमाशंकर लाल, राम कुमार सिंह, और कन्हैया सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. अंत में अरुण कुमार ओझा, परमहंस सिंह और कन्हैया सिंह ने जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और त्वरित कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है